अगर आप मसाला ऑमलेट के हैं शौकीन तो इस वजह से खुश हो जाएगा आपका दिल
भारत के मसाला ऑमलेट को 'टेस्ट ऐटलस' ने अंडों से बनने वाले दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों की सूची में 22वें स्थान पर रखा है। वेबसाइट के अनुसार, मसाला ऑमलेट दक्षिण भारत में ईजाद हुआ एक पारंपरिक अंडा आधारित व्यंजन है। शीर्ष तीन स्थानों पर जापान के अजित्सुके तमागो, फिलीपींस के टोर्टैंग टैलोंग और ग्रीस के स्टाका मी आयगा हैं।