अगस्त में बढ़ी महंगाई, क्या अक्टूबर-दिसंबर में सस्ता नहीं होगा लोन?
एसबीआई रिसर्च ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि अगस्त में महंगाई 2% के लेवल से थोड़ा ऊपर रहने के कारण अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं। बकौल रिपोर्ट, पहली और दूसरी तिमाही के विकास के आंकड़े (अनुमानों) देखें तो दिसंबर में भी ब्याज दरों में कटौती मुश्किल लग रही है।