अदाणी या अंबानी नहीं इस महिला के पास है दिल्ली का सबसे महंगा घर, ₹8.8 लाख/वर्ग मीटर है कीमत
दिल्ली का सबसे महंगा घर डीएलएफ के मानद चेयरमैन केपी सिंह की बेटी और बिज़नेसवुमन रेणुका तलवार के पास है। दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित इस घर की कीमत ₹8.8 लाख/वर्ग मीटर है। 4,925 वर्ग मीटर में स्थित इस घर को रेणुका तलवार ने 2016 में ₹435 करोड़ में खरीदा था। रेणुका की नेटवर्थ ₹2,780 करोड़ है।