अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रमोटर व MD बेच सकती हैं ₹1,395 करोड़ के शेयरः रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल्स में प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी 1.25% हिस्सेदारी बेच सकती हैं। यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेची जाएगी जिसकी कुल कीमत ₹1,395 करोड़ रह सकती है। बकौल रिपोर्ट, रेड्डी ₹7,747/शेयर के फ्लोर प्राइस पर अपोलो हॉस्पिटल्स में 18 लाख शेयर बेच सकती हैं। वहीं, मॉर्गन स्टैनली इस डील की ब्रोकर हो सकती है।