अपना दल (एस) के UP अध्यक्ष व सचिव समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
अपना दल (एस) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने मंगलवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अब संस्थापक सोनेलाल पटेल की मूल विचारधारा से भटक चुकी है। वहीं, उनके साथ ही प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी।