अपने मृत नवजात को गैस स्टेशन के टॉयलेट में फेंकने वाली US की महिला को हुई 4 साल की जेल
टेक्सस (अमेरिका) में अपने मृत नवजात को गैस स्टेशन के टॉयलेट में फेंकने वाली एक 27-वर्षीय महिला को 4-साल की सज़ा सुनाई गई है। अप्रैल-2023 में महिला ने गैस स्टेशन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे फ्लश में बहाने की कोशिश की थी। महिला ने कहा था कि उसे अपने गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी।