अपनी ही गलतियों से शख्स को गंवानी पड़ी हाई सैलरी वाली ड्रीम जॉब, बोला- मैं ही मूर्ख हूं
एक रेडिट यूज़र ने बताया है कि उसने अपनी गलतियों से हाई-सैलरी वाली ड्रीम जॉब गंवा दी। शख्स ने खुद को 'मूर्ख' कहते हुए बताया कि देर रात तक मोबाइल चलाने के कारण वह ऑफिस के लिए लेट हो जाता था। बकौल शख्स, मैनेजर के टोकने पर उसने तकनीकी समस्या का झूठ बोला और उसे नौकरी से निकाल दिया गया।