अब ChatGPT के अंदर ही कैन्वा-स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे यूज़र्स
ओपनएआई ने एक नया फीचर जोड़ा है जिससे यूज़र्स अब चैटजीपीटी के अंदर ही कैन्वा, कोर्सेरा, फिग्मा, ज़िलो और स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने अपने डेवडे इवेंट के दौरान इसका एलान किया है। यह अपडेट कंपनी की ऐप्स एसडीके पर आधारित है जिसके ज़रिए थर्ड-पार्टी ऐप्स को चैटजीपीटी में इंटीग्रेट किया जा सकता है।