अब एआई पहले ही पहचान लेगा दिल का खतरा, हार्ट अटैक से बचाव होगा आसान
अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने एक AI मॉडल MAARS विकसित किया है जो दिल की बीमारी का खतरा 89% सटीकता से पहले ही पहचान सकता है। यह MRI और हेल्थ रिकॉर्ड्स का विश्लेषण कर खतरे के संकेत पकड़ता है। यह तकनीक हार्ट अटैक जैसी स्थितियों से समय रहते बचाने में मददगार साबित हो सकती है।