पानी की चौथी अवस्था की हुई खोज; ठोस, द्रव और गैस से है अलग
वैज्ञानिकों ने पानी की चौथी अवस्था 'प्लास्टिक आइस 7' का पता लगाया है जो एलियंस की दुनिया में हो सकता है। वैज्ञानिकों ने 6 गीगापास्कल के दबाव तक पानी को निचोड़कर और उच्च क्षमता वाले उपकरणों का इस्तेमाल करके इसे 327°C तक के तापमान पर गर्म करके इसे बनाया। अबतक पानी की 3 अवस्थाओं के बारे में पता था।