अब फंगस से होगा मच्छरों का खात्मा, वैज्ञानिकों ने की नई खोज
नेचर जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, वैज्ञानिकों ने मेटाराइज़ियम फंगस की ऐसी नई किस्म विकसित की है जो मीठी सुगंध छोड़कर मच्छरों को आकर्षित करती है और फिर उन्हें मार देती है। इसके बीजाणु लॉन्गीफोलीन नामक रासायनिक पदार्थ उत्सर्जित करते हैं जिससे मच्छर संक्रमित हो जाते हैं जिसके बाद वे कुछ ही दिनों में मर जाते हैं।