अमेरिका के कैमरन एयरपार्क एस्टेट में हर किसी के पास है अपना प्राइवेट जेट
कैलिफोर्निया (अमेरिका) के कैमरन एयरपार्क एस्टेट में अधिकतर लोगों के पास प्राइवेट जेट है और यहां लगभग सभी घरों के सामने जेट पार्क दिखते हैं। यहां लोग जेट का इस्तेमाल काम और बिज़नेस यात्रा के लिए करते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, 1963 में बने इस एयरपार्क में 124 घर हैं और यहां साइनबोर्ड-रोड आदि एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के अनुकूल बनाए गए हैं।