अमेरिकी फ्रीडाइवर ने पानी के अंदर 1 मिनट में बनाए 56 छल्ले, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ नाम
अमेरिकी फ्रीडाइवर अमेलिया डी लॉस रिओस ने पानी के अंदर एक मिनट में 56 छल्ले बनाकर गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके अलावा अमेलिया ने दूसरा रिकॉर्ड भी बनाया है जिसमें उन्होंने पानी के अंदर 6 मिनट और 58 सेकंड तक अपनी सांस रोककर रखी जो पुरुषों के रिकॉर्ड से 12 सेकेंड ज़्यादा है।