अमेरिका में TikTok पर बैन के बीच मस्क ने Vine की वापसी के दिए संकेत
टेक अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका में 'टिकटॉक' पर प्रतिबंध लगने के बीच शॉर्ट वीडियो ऐप 'वाइन' की वापसी के संकते दिए हैं। दरअसल, टेस्ला के निवेशक सॉयर मेरिट ने X पर एक पोस्ट में मस्क को टैग करते हुए 'वाइन' को वापस लाने का सुझाव दिया जिसके रिप्लाई में मस्क ने लिखा, "हम इस पर गौर कर रहे हैं।"