अमेरिका में कई निवेशकों को सिर्फ 4 दिनों में हुआ $1 ट्रिलियन का नुकसान
S&P 500 में लिस्टेड टेक्नोलॉजी शेयरों में एक हफ्ते की बिकवाली के बीच अमेरिका में कई निवेशकों को सिर्फ चार दिनों में $1 ट्रिलियन (करीब ₹87 लाख करोड़) का नुकसान हुआ है। इस दौरान नैस्डैक 100 में 1%, एनवीडिया में 5% और पैलंटिर टेक्नोलॉजीज़ में 6 दिनों में 20% की गिरावट आई। एक एक्सपर्ट के मुताबिक, "...अभी और गिरावट आएगी।"