अमेरिका में बिना सिलिकॉन के दुनिया के पहले कंप्यूटर का हुआ निर्माण
अमेरिका में अनुसंधानकर्ताओं ने सिलिकॉन के बिना दुनिया के पहले कम्प्यूटर का निर्माण किया है। सीएमओएस नामक इस कंप्यूटर को पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के नैनोफैब्रिकेशन यूनिट में बनाया गया है। इस कंप्यूटर में सिलिकॉन की जगह मोलिब्डेनम डाइसल्फाइड और टंगस्टन डाइसेलेनाइड का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद पतले होते हैं और एटम के स्तर पर काम करते हैं।