अरे तू होता कौन रे?: ट्रंप के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत-पाक सीज़फायर दावे पर ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सीज़फायर के दावे पर कहा है, "ट्रंप अब भी बोल रहा कि 'जंग मैंने रुकवाई'।" उन्होंने कहा, "अरे तू होता कौन रे?...30 बार बोल दिया। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी आप ज़रा उसे बोल देते कि 'बस कर'। कुछ तो बोल देते आप।"