अर्चना पूरन सिंह के बेटे को 100 ऑडिशन देने के बावजूद नहीं मिला काम, बताया- रिवर्स नेपोटिज्‍़म
ऐक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में उनके बेटे आर्यमन सेठी ने बताया है कि 100 ऑडिशन देने के बावजूद उन्हें अब तक एक भी रोल नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनके साथ 'रिवर्स नेपोटिज्‍़म' (नेपोटिज्‍़म का उल्टा असर) काम कर रहा है। गौरतलब है, अर्चना पति परमीत सेठी और बेटों (आर्यमन-आयुष्मान) के साथ अक्सर व्लॉग बनाती हैं।