अरुणाचल प्रदेश में फूलदार पौधे की मिली नई प्रजाति, न्यीशी जनजाति के नाम पर रखा गया नाम
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग ज़िले के जंगलों में वन अधिकारियों ने ‘बेगोनिया न्यीशीओरम’ नामक फूलदार पौधे की नई प्रजाति खोजी है। इसकी पहचान अनोखे लाल-किनारे वाले डंठलों से हुई जो एशिया में किसी अन्य बेगोनिया में नहीं मिलते। इस पौधे का नाम राज्य की सबसे बड़ी जनजाति ‘न्यीशी’ के सम्मान में रखा गया है।