अर्बन कंपनी का IPO अलॉटमेंट आज, 39 में से एक निवेशक की लगेगी लॉटरी
अर्बन कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट आज (सोमवार को) होगा जिसमें 39 में से एक निवेशक को शेयर मिलेंगे। 10-12 सितंबर तक खुले इस आईपीओ की अत्यधिक मांग देखने को मिली और यह 109 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत करीब ₹171.5/शेयर चल रही है जो तय प्राइस बैंड (₹98–103) से लगभग ₹68 ज़्यादा है।