असम की कोयला खदान में फंसे 9 मज़दूरों को बचाने के लिए पहुंचे नौसेना के गोताखोर
असम के दीमा हसाओ ज़िले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भरने से अंदर फंसे मज़दूरों के रेस्क्यू के लिए नौसेना के गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, खदान के अंदर पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़कर करीब 100 फीट हो गया है, मज़दूरों को जल्द नहीं निकाला गया तो समस्या होगी।