असल ज़िंदगी में पति-पत्नी हैं ये ऐक्टर्स, फिल्मों में करते हैं सपोर्टिंग रोल
दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे ने अभिनेत्री प्रिया अरुण से शादी की थी जो फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में लल्लू-चमेली बने थे। मनोज पाहवा व सीमा पाहवा, अतुल कुलकर्णी व गीतांजलि कुलकर्णी, कुमुद मिश्रा व आयेशा रज़ा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब व राशिका और मानव विज व मेहर विज एक-दूसरे के जीवनसाथी हैं। ओम शिव पुरी व सुधा ओमपुरी पति-पत्नी थे।