आज पृथ्वी के करीब से गुज़रेगा विमान के आकार का एस्टेरॉयड, नासा ने जारी किया अलर्ट
नासा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज (मंगलवार को) एक विमान के आकार का एस्टेरॉयड '2025 OA4' पृथ्वी के करीब से 27,204 किमी/घंटा की रफ्तार से गुज़रेगा। इस एस्टेरॉयड का व्यास 110 फीट है और यह पृथ्वी से 69.90 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा इसलिए नासा का मानना है कि इससे कोई खतरा नहीं है।