आयकर विभाग की वेबसाइट पर करदाताओं की बैंक व आधार की जानकारी हुई एक्सपोज़
'टेकक्रंच' के मुताबिक, सरकार ने आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक सुरक्षा खामी को ठीक किया है जिसके चलते करदाताओं की निजी व वित्तीय जानकारी एक्सपोज़ हो गई थी। इस बग के चलते लॉग इन करने के बाद कोई भी यूज़र अन्य यूज़र्स के नाम, पते, फोन नंबर, बैंक डिटेल्स और आधार नंबर तक पहुंच सकता था।