इंडियन आइडल में भाग ले चुके पराशर IPL 2025 में कर रहे हैं अंपायरिंग, अय्यर से मिलती है शक्ल
आईपीएल 2025 में अंपायरिंग कर रहे पराशर जोशी इंडियन आइडल-4 में भाग ले चुके हैं। पुणे के रहने वाले पराशर ने बतौर अंपायर अपना आईपीएल डेब्यू 5 अप्रैल 2025 को सीएसके व दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में किया था। विमेन्स प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में भी अंपायरिंग कर चुके पराशर की शक्ल क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से मिलती-जुलती है।