इंस्टाग्राम में आए नए फीचर; ट्रांसलेशन, मेसेज पिन व चैट में गाने शेयर कर सकेंगे यूज़र्स
इंस्टाग्राम ने अपने डायरेक्ट मेसेज (डीएम) के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। अब यूज़र्स अपने ज़रूरी मेसेज, फोटो या रील को चैट के ऊपर पिन कर सकते हैं। वहीं, यूज़र्स मेसेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट, 29 दिन पहले तक शेड्यूल और वन-ऑन-वन व ग्रुप चैट में 30 सेकंड तक का गाना शेयर कर सकते हैं।