इन 3 शराब कंपनियों के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, 18% तक रिटर्न मिलने का जताया अनुमान
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही के दौरान एल्कोहल सेक्टर की कंपनियों के रेवेन्यू में करीब 9.5% तक की ग्रोथ दिख सकती है। ब्रोकरेज ने रैडिको खैतान, यूनाइटेड स्पिरिट्स व यूनाइटेड ब्रुअरीज़ के शेयर को 'बाय' व 'ऐड' की रेटिंग देते हुए इनमें 12-18% तक की बढ़त का अनुमान जताया है।