दक्षिण अफ्रीका, तंज़ानिया और युगांडा में पेड़ों पर चढ़ने वाले शेर पाए जाते हैं। युगांडा में क्वीन एलिजाबेथ नैशनल पार्क, तंज़ानिया में सेरेनगेटी नैशनल पार्क, लेक मन्यारा व तेरंगीरे नैशनल पार्क और दक्षिण अफ्रीका में क्रूगर नैशनल पार्क में ये शेर देखे जा सकते हैं। ये शेर गर्मी से बचने और शिकार या खतरों के मद्देनज़र पेड़ पर चढ़ते हैं।