इराक में आया भीषण रेतीला तूफान, 3700 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती
इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि बगदाद और अन्य प्रांतों में हाल ही में आए भीषण रेतीले तूफान के कारण कम-से-कम 3,747 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। तूफान से सबसे ज़्यादा प्रभावित इराक हुआ। इराक में रेतीला तूफान आना सामान्य है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण यह अब बार-बार आ रहा है।