इस कंपनी ने की डिफेंस सेक्टर में बड़ी डील, ₹15 का है शेयर; निचले स्तर से 100% उछला भाव
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2% टूटकर ₹15.70 पर पहुंचे थे। फिलहाल यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹21.65 से लगभग 27% नीचे है लेकिन 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹7.72 से 100% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। वहीं, कंपनी ने अमेरिका की CQT वेपन सिस्टम्स के साथ डिफेंस सेक्टर में रणनीतिक साझेदारी की है।