टॉप क्रिकेटर संग बॉबी डार्लिंग ने किया था 'वन नाइट स्टैंड'; खुद किया नाम का खुलासा
ऐक्टर बॉबी डार्लिंग ने 'बॉलीवुड ठिकाना' से कहा है कि वह पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ 'वन नाइट स्टैंड' कर चुकी हैं। उन्होंने बताया, "हम दोस्त थे और उस वक्त हम एक क्लब के अंदर मिले थे और फिर उसके बाद क्लबिंग की। जब लोग मिलते हैं तो अटैचमेंट होती है और तब प्यार होता है।"