इस पेनी शेयर में 2 हफ्ते से लग रहा अपर सर्किट, ₹40 से भी कम है कीमत
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर में बीते दो हफ्ते से 2% का अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा और इसका भाव ₹32.78 पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में $9.36 मिलियन की तटीय निगरानी परियोजना हासिल करने की घोषणा की थी।