इस फार्मा कंपनी ने बेच दिया अपना मेन बिज़नेस, 20% टूट गया शेयर
फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज़ लिमिटेड ने अपने कोर बिज़नेस डिवीजन को ₹1,270 करोड़ में बेचने का एलान किया है। कंपनी ने कहा कि यह सौदा कारोबार को व्यवस्थित, वित्तीय सेहत को मज़बूत करने और शेयरहोल्डर्स के निवेश की वैल्यू बढ़ाने की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। इस एलान के बाद कंपनी के शेयर 20% टूटकर ₹18.53 पर आ गए।