इस स्टॉक में है मल्टीबैगर रिटर्न देने की ताकत, ₹100 से भी कम है शेयर की कीमत
घरेलू ब्रोकरेज़ फर्म ICICI सिक्योरिटीज़ ने ब्रिगेड ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड (BHVL) पर अपनी कवरेज शुरू की है और इसके मल्टीबैगर रिटर्न देने का अनुमान लगाया है। वहीं, फर्म ने इसे 'BUY' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹117 तय किया है। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को ₹83.41 पर बंद हुए थे