इस हिंदू सेनापति ने मुगल सेना को हराकर दिल्ली पर किया था कब्ज़ा
शासक आदिल शाह ने सेनापति हेमचंद्र विक्रमादित्य को मुगल बादशाह हुमायूं को दिल्ली से निकालने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। केके भारद्वाज की किताब 'हेमू नेपोलियन ऑफ मीडिवल इंडिया' के मुताबिक, मुगल गवर्नर (दिल्ली) टारडी खां ने हेमचंद्र को रोकने की कोशिश की लेकिन हेमचंद्र की मुगल सेना से जंग में मुगलों की हार हुई व उन्होंने दिल्ली पर कब्ज़ा किया।