इज़रायल ने आतंकी हमले की साज़िश रचने में शामिल हथियार डीलर हुसैन को लेबनान में किया ढेर
इज़रायल की सेना ने सीरिया से इज़रायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को बढ़ावा देने की योजना बनाने वाले हथियार डीलर हुसैन साइफो शरीफ को लेबनान में मार गिराया है। इज़रायल के मुताबिक, शरीफ की गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन थीं। हुसैन सीरिया से हमास और हिज़बुल्लाह जैसे संगठनों को हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित करता था।