उदयपुर में छात्र का कमाल, बना दिया ऐसा जूता; नेत्रहीन लोगों को देगा रास्ते की जानकारी
उदयपुर के एक छात्र ने नेत्रहीनों के लिए एक ऐसा अनोखा जूता डिज़ाइन किया है जिसकी मदद से उन्हें चलने-फिरने की दिक्कतें काफी हद तक दूर हो सकती हैं। 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य चौधरी ने इसमें सेंसर लगाया है जो किसी भी रुकावट को पहले पहचान लेता है और बीप की आवाज़ निकालकर व्यक्ति को सतर्क कर देता है।