एअर इंडिया का विमान यात्रियों का सामान लोड किए बिना पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा
एअर इंडिया की बेंगलुरु और चेन्नई से आईं 2 फ्लाइट्स यात्रियों का सामान लोड किए बिना पटना पहुंच गईं जिसके बाद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। एयरलाइन ने कहा कि बारिश के चलते कार्गो का वजन बढ़ गया था इसलिए सामान को विमान में नहीं रखा जा सका। बकौल यात्री, उन्हें इसके बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी।