एक इलाज से खत्म होंगे सारे वायरस, वैज्ञानिकों ने विकसित की अनोखी थेरेपी
वैज्ञानिकों ने दुर्लभ जीन म्यूटेशन को दोबारा बनाकर उसे एक नई एक्सपेरिमेंटल थेरेपी में बदला है जो लोगों को सभी तरह के वायरस से इम्यूनिटी दे सकती है। बकौल अध्ययन, यह थेरेपी हैम्स्टर और चूहों पर अस्थाई रूप से प्रभावी रही। इम्यूनोलॉजिस्ट दुसान बोगुनोविक के अनुसार, अब तक कोई भी वायरस लैब में इसका सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ सका है।