एक परमाणु बम बनाने के लिए कितना यूरेनियम चाहिए? जाने ईरान के पास कितना बचा है यूरेनियम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी हमले के बाबज़ूद ईरान के पास अब भी लगभग 400 किलोग्राम यूरेनियम बचा हुआ है। बकौल रिपोर्ट्स, परमाणु बम की ताकत और आकार के अनुसार उसमें 15 से 50 किलोग्राम हथियार-ग्रेड यूरेनियम (90% U-235) की ज़रूरत होती है। ऐसे में ईरान के पास मौजूद यूरेनियम से 7-14 परमाणु बम बनाए जा सकते हैं।