एक स्पेस स्टेशन बनाने में कितना आता है खर्चा और हवा में कैसे लटका रहता है यह?
अमेरिका, रूस, कनाडा, यूरोप और जापान के सहयोग से बने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) को बनाने में करीब $150 बिलियन का खर्चा आया था। आईएसएस 2011 में बनकर पूरा हुआ था। वहीं, यह स्पेस स्टेशन हवा में लटके नहीं रहते बल्कि धरती के गुरुत्वाकर्षण बल से बचने के लिए हाई विलोसिटी यानि उच्च वेग से आगे की ओर बढ़ते हैं।