एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स व निफ्टी-50
सेंसेक्स व निफ्टी गुरुवार को करीब 1-1% चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 601 अंक चढ़कर 85,801 पर पहुंचा जबकि निफ्टी भी 192 अंक चढ़कर 26,246 पर पहुंच गया। इस शानदार तेज़ी के पीछे विदेशी निवेशकों की ₹1,580.72 करोड़ की नेट खरीदारी, अमेरिकी टैरिफ में ढील व मज़बूत ग्लोबल संकेत कुछ कारण हैं।