एक्सपायर होने के बाद इन 17 दवाओं को तुरंत टॉयलेट में करना चाहिए फ्लश, सरकार ने जारी की सूची
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 17 दवाओं की सूची जारी की है जिन्हें एक्सपायर होने पर टॉयलेट में बहा देना चाहिए। इनमें फेंटेनाइल, फेंटेनाइल साइट्रेट, डायज़ेपाम, ब्यूप्रेनोर्फिन, मॉर्फिन सल्फेट, हाइड्रोकोडोन बिटार्ट्रेट, टेपेंटडोल, ऑक्सीकोडोन, सोडियम ऑक्सीबेट, मिथाइलफेनिडेट और मेपेरीडिन हाइड्रोक्लोराइड शामिल हैं। ये एक्सपायर्ड दवाएं इंसानों और जानवरों के लिए खतरनाक हो सकती हैं।