एक ही जाति है जो इंसानियत की है, केवल एक ही धर्म है जो प्यार का है: ऐश्वर्या राय
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक कार्यक्रम में कहा है, "एक ही जाति है जो इंसानियत की है...केवल एक ही धर्म है जो प्यार का है। केवल एक ही भाषा है जो दिल की है और केवल एक ही ईश्वर है जो हर जगह मौजूद है, साईं राम जय हिंद।" ऐश्वर्या के इस भाषण के बाद तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।