एप्पल ने चीन में iPhone Air की टाली लॉन्चिंग; जाने वजह
एप्पल ने चीन में रेग्युलेटरी अप्रूवल में देरी की वजह से iPhone Air की लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है। दरअसल, iPhone Air पूरी तरह से eSIM टेक्नॉलजी पर आधारित है जबकि चीन में इसका व्यापक उपयोग नहीं होता है। एप्पल के मुताबिक, यह आईफोन 'चाइना यूनिकॉम' के जरिए उपलब्ध होगा जहां यूज़र्स को फिजिकल स्टोर जाकर eSIM चालू करनी होगी।