एमपी में तेज़ बारिश में बम की तरह फटा ट्रांसफॉर्मर, टेस्टिंग कर रहे 3 कर्मचारी झुलसे
राजगढ़ (एमपी) में शुक्रवार को टेस्टिंग के दौरान एक ट्रांसफॉर्मर बम की तरह फट गया जिससे 3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस ग‌ए। कर्मचारियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी जब ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग कर रहे थे उस वक्त तेज़ बारिश हो रही थी।