एशिया की नंबर 1 घुड़सवार बनीं जयपुर की दिव्यकृति, ग्लोबल ड्रेसाज रैंकिंग में पहला स्थान
जयपुर की दिव्यकृति सिंह एशिया की नंबर 1 घुड़सवार बन गई हैं। राजस्थान की सबसे युवा घुड़सवारी खिलाड़ी दिव्यकृति को यह रैंकिंग 2024-25 के ग्लोबल डेसाज में दी गई है। उन्होंने हाल ही में चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, घुड़सवारी के लिए अर्जुन अवार्ड जीतने वालीं वह देश की पहली महिला घुड़सवार हैं।