ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया; निवेशक अपने पोर्टफोलियो को कैसे रखें सुरक्षित?
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर 89.95 पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रुपए की कमजोरी के असर को कम करने के लिए निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ाना फायदेमंद हो सकता है। वहीं, सोने में निवेश और इक्विटी में अलोकेशन बढ़ाना से भी रुपए की गिरावट के जोखिम से बचा सकता है।