ऑन्ट्रप्रेन्योर अंकुर वारिकू ने बताई अपने ड्राइवर की सैलरी, वायरल हुई पोस्ट
ऑन्ट्रप्रेन्योर अंकुर वारिकू ने एक पोस्ट में बताया है कि उनके ड्राइवर का वेतन नवीनतम वार्षिक वृद्धि के बाद ₹53,350/माह हो गया है। वारिकू ने उन्हें परिवार का अभिन्न अंग बताते हुए कहा, "वह 13-वर्ष पहले ₹15,000 में साथ जुड़े थे।" एक यूज़र ने कहा, "कर्मचारियों संग व्यवहार करने का यही सही तरीका है।" अन्य ने कहा, "आपपर गर्व है।"