ऑनलाइन गेमिंग बैन के कारण पोकरबाज़ी में ₹1000 करोड़ के निवेश को बट्टे खाते में डाल सकती है नज़ारा
संसद में ऑनलाइन मनी बिल को मंज़ूरी मिलने के कारण भारत की इकलौती लिस्टेड गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ पोकरबाज़ी में अपने निवेश को बट्टे खाते में डाल सकती है। नज़ारा के सीईओ नितीश मित्तरसेन के अनुसार, इससे उनकी कंपनी की कमाई पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन पोकरबाज़ी में किया गया करीब ₹1,000 करोड़ का निवेश खतरे में आ सकता है।